Ranchi : पारिवारिक अपमान का बदला लेने के लिए रातू के झखड़ाटांड़ में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि उसका साथी घायल हो गया.
12 घंटे के अंदर 6 अपराधी गिरफ्तार
डीआईजी और एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश के बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर हत्याकांड में सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमें मुख्य आरोपी कुणाल गोप, बबलू गोप, लालमोहन कुमार, इमरोज अंसारी, श्रीचंद प्रजापति और विजय महतो शामिल हैं.
आठ महीने पहले ही रची गई थी हत्या की साजिश
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस घटना को अंजाम देने की साजिश आठ महीने पहले से ही रची जा रही थी. उस वक्त जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर हुए एक विवाद में बलमा ने आरोपी कुणाल के पिता के साथ मारपीट की थी.
यह मामला यहीं नहीं थमा. करीब दस दिन पहले कुणाल ने किसी से दस हजार रुपये उधार लिए थे. इस बात पर बलमा ने उसे कहा था कि अगर हिम्मत है तो पैसे वापस लेकर दिखाओ. इसी अपमान का बदला लेने के लिए कुणाल ने इस वारदात को अंजाम दिया.
बलमा की जगह मारा गया उसका साथी रवि
रविवार की शाम कुणाल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बलमा की तलाश शुरू की. उसे पता चला कि बलमा अपने दोस्त रवि के साथ झखड़ाटांड़ मुंडा टोली में अपनी पड़ोसी सरिता देवी के घर के बाहर शराब पी रहा है.
जैसे ही कुणाल को इस बात का पता चला, वह बिना देर किए वहां पहुंच गया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. इस हमले में बलमा घायल हो गया. लेकिन गोलीबारी के दौरान मौके पर ही रवि की मौत हो गई.
बलमा के बयान से खुलेंगे कई राज
घायल बलमा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. पुलिस को उम्मीद है कि उसके होश में आने के बाद इस मामले से जुड़े और भी कई राज खुल सकते हैं.
पुलिस की जानकारी के अनुसार, बलमा और मृतक रवि दोनों ही चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के रहने वाले थे और रांची में जमीन का कारोबार करते थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment