Ranchi : वर्ल्ड कप लॉन बॉल्स में रजत पदक जीतकर झारखंड और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी दिनेश कुमार का आज रांची रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. स्टेशन पर जैसे ही दिनेश पहुंचे, ढोल-नगाड़ों की धुन और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल अधिकारी और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन (JOA) के सदस्य मौजूद थे.

गुरु को देख भावुक हुए दिनेश कुमार
दिनेश कुमार अपने कोच डॉ. मधुकांत पाठक को देखकर भावुक हो गए. उन्होंने स्टेशन पर उन्हें दंडवत प्रणाम किया. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावविभोर हो गए. इसके बाद खुली जीप में रैली निकाली गई, जो मोरहाबादी स्थित JOA कार्यालय तक पहुंची.
खेल निदेशक ने किया सम्मानित
खेल निदेशक शेखर जमुआर ने दिनेश कुमार का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर उपनिदेशक राजेश कुमार और पूर्व खेल निदेशक अनिल कुमार भी मौजूद थे.
JOA कार्यालय में हुआ सम्मान समारोह
मोरहाबादी स्थित JOA कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान JOA के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, चंचल भट्टाचार्य और संजय कुमार झा ने दिनेश कुमार को शॉल, माला और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. उनके कोच डॉ पाठक को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.



Leave a Comment