Ranchi: रिम्स प्रशासन में अनुशासनहीनता पर निदेशक ने सख्त रुख अपनाया है. 29 अक्टूबर को रिम्स के निदेशक प्रो डॉ राज कुमार ने प्रशासनिक ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें कई कर्मचारी भोजनावकाश के बाद अपने कार्यस्थलों से नदारद पाए गए. इस पर निदेशक ने नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा था.
अधिकांश कर्मचारियों के जवाब औपचारिक और गैर-गंभीर पाए गए. कई ने अनुपस्थिति का कारण बच्चों की तबीयत, पैर दर्द, अस्वस्थता या घर में विवाह की तैयारी जैसी व्यक्तिगत वजहें बताईं. निदेशक ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के कारण कार्यालय अनुशासन की दृष्टि से स्वीकार्य नहीं हैं.
डॉ राज कुमार ने कहा कि बिना पूर्व अनुमति कार्यस्थल से अनुपस्थित रहना सेवा नियमों का उल्लंघन है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित कार्यालय समय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें.
रिम्स प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे मामलों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, नियमित रूप से निरीक्षण जारी रखने की बात भी कही गई है ताकि सरकारी कार्यों में लापरवाही और ढिलाई पर रोक लगाई जा सके.




Leave a Comment