Dhanbad : गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सांसद खेल महोत्सव की तैयारी के बीच सोमवार को धनबाद पहुंचे. परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देशभर के सभी लोकसभा क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ताकि ग्रामीण व स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके. चौधरी ने कहा कि यह महोत्सव युवाओं के लिए उचित प्लेटफार्म साबित होगा. गरीब खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए बड़ा मंच मिलेगा और वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकेंगे.
उन्होंने बताया कि महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, खो-खो, जूडो, गतका और मैराथन दौड़ जैसे कई खेलों का आयोजन किया जाएगा. विगत वर्षों में जहां-जहां सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ वहां खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. यह खेल विशेष रूप से उन प्रतिभाशाली युवाओं के लिए वरदान साबित होगा जिन्हें आर्थिक या सामाजिक कारणों से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाता.
सांसद ने बताया कि बाघमारा में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा. खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन एसोसिएशन के माध्यम से जिला स्तर पर किया जाएगा. इसके साथ ही सांसद खेल महोत्सव के दौरान रणजी और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा ताकि अन्य युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले.
राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए चौधरी ने कहा कि राज्य में कोयला माफियाओं के कारण आम लोगों में भय का माहौल है. राज्य सरकार कोयला चोरी को रोकने में पूरी तरह विसफल रही है. प्रेसवार्ता में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विनय कुमार सिंह, आर्चरी एसोसिएशन के सचिव मो. जुबैर, वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव सूरज प्रकाश, एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव तरक नाथ दास, जूडो एसोसिएशन के सचिव पप्पू कुमार सिंह, क्रिकेट एसोसिएशन गिरिडीह के सचिव संतोष तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री धनेश्वर महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment