Search

रांची: लायंस क्लब ऑफ समर्पण के शिविर में नि:शुल्क हुई मरीजों की जांच

Ranchi: पिठोरिया में बुधवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ. इस शिविर का आयोजन लायंस क्लब ऑफ समर्पण रांची ने किया. यह शिविर प्रेम मंजरी उच्च विद्यालय में लगाया गया.  शिविर में साईं नेत्रालय के डॉ एके पाठक ने नेत्र रोगियों की फ्री में जाच की. साथ ही साईं डेंटल क्लीनिक के डॉ प्रीति कुमारी झा ने दांत के रोगियों का फ्री में इलाज किया. इसे भी पढ़ें-  ज्ञानवापी">https://lagatar.in/gyanvapi-case-civil-court-sent-the-matter-to-fast-track-court-hearing-on-30th-demand-to-stop-entry-of-muslims/">ज्ञानवापी

केस : सिविल कोर्ट ने मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा, सुनवाई 30 को, मुस्लिमों की इंट्री रोके जाने की मांग  
शिविर में कुल 149 लोगों की जांच की गई. साथ ही उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया गया. शिविर के आयोजन में लायंस क्लब ऑफ समर्पण रांची की सुनीता बेदी, आरती कुमारी, निकिता अग्रवाल, रीना अग्रवाल, नीलम कुमारी, वंदिता अग्रवाल और सरिका अग्रवाल की प्रमुख भूमिका रही. साथ में विद्यालय के एसके केसरी और विजय पांडे समेत सभी शिक्षकों का योगदान रहा. इसे भी पढ़ें- एलआईसी">https://lagatar.in/after-lic-modi-government-will-sell-stake-in-hindustan-zinc-stamped-in-cabinet-meeting/">एलआईसी

के बाद हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp