Ranchi: नामकुम स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान (NISA) में आयोजित 7 दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रहीं.
सरायकेला-खरसावां और चाईबासा जिले के 200 किसानों को लाह उत्पादन की आधुनिक तकनीक की ट्रेनिंग दी गई. प्रशिक्षण पूर्ण करने पर किसानों को मंत्री के हाथों प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए. किसानों के चेहरे पर आत्मविश्वास साफ नजर आया. समापन समारोह में NISA और सिद्धको फेड के बीच एक MOU भी साइन हुआ, जिससे लाह उत्पादन को बढ़ावा देने में तकनीकी मदद मिलेगी.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड में किसानों के सहयोग से बेहतर कृषि इको सिस्टम तैयार करना है. लाह की खेती नई नहीं है, आदिवासी इसे परंपरागत रूप से करते आए हैं. अब जरूरत है कि किसान मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल करें. लाह की मांग देश ही नहीं, विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही है. कहा कि बेहतर उत्पादन से किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी.
गांव और पंचायत स्तर पर क्लस्टर बनाकर काम किया जाए तो झारखंड लाह उत्पादन में नई पहचान बना सकता है. कार्यक्रम में निदेशक अभिजीत कर, सिद्धको फेड सचिव राकेश कुमार सिंह, और झास्को लैंपफ एमडी प्रकाश कुमार भी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment