Ranchi : रांची के समाहरणालय भवन (ब्लॉक-बी) के सभागार में आज आदि कर्मयोगी अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों का एक खास प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, आईटीडीए निदेशक संजय भगत और MoTA प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव मौजूद रहे.
इस प्रशिक्षण का मकसद है
- जनजातीय समुदायों तक सरकार की योजनाएं सही तरीके से पहुंचें और उनका असली फायदा लोगों को मिले.
- मास्टर ट्रेनर अब अपने-अपने ब्लॉक में जाकर दूसरे कर्मचारियों और एजेंसियों को ट्रेन करेंगे, ताकि योजनाओं को सही तरीके से जमीन पर उतारा जा सके.
कार्यक्रम में ट्रेनरों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई. राज्य से आए विशेषज्ञों ने केस स्टडी और इंटरैक्टिव सत्रों के जरिए ट्रेनिंग दी.
उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान जनजातीय समाज के लिए बड़ी पहल है. मास्टर ट्रेनरों की जिम्मेदारी है कि वे सजगता और समर्पण के साथ काम करें, ताकि योजनाएं आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने आगे कहा कि अगर ट्रेनिंग में मिली सीख को सही तरीके से लागू किया गया तो जनजातीय समाज में सकारात्मक बदलाव दिखेगा.
Leave a Comment