Ranchi: मौलाना आजाद ह्युमन इनिसिएटिव (माही) के अंतर्गत रविवार को मेन रोड स्थित मौलाना आजाद हॉल में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का मकसद मोटिवेशन, असिस्टेंस, क्वालिटी सपोर्ट फोर एकेडमिक डेवलपमेंट के तहत ब्राइट माइंडस टैलेंट सर्च अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं का बेहतर शिक्षा के लिए प्ररित करना है. चयनित छात्रों के शैक्षिक विकास में समर्थन प्रदान करना है. विशेष रूप से उन छात्रों को जो अल्पसंख्यक स्कूलों से आते हैं, कार्यक्रम में शहर के 15 अल्पसंख्यक स्कूलों के 150 छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया.
इसे पढ़ें- Exclusive: दुमका में झंडोत्तोलन को लेकर DIG-डीसी में विवाद, DC ने सरकार को लिखा पत्र
कार्यक्रम की अध्यक्षता माही के संयोजक इबरार अहमद ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर अनवर अहमद खान थे. विशिष्ट अतिथितियों में जेएमएम के जिला अध्यक्ष मुशताक अहमद,जुनैद अनवर,हसीब अख़्तर जावेद,डॉक्टर असलम परवेज, जय सिंह यादव, मोहम्मद रिजवान, प्रोफेसर अनीसुर रहमान, इरफान उजैर, साइसोन इंटरनेशनल ग्रुप के सरफराज अहमद, तंज़ीम आलम, सिराजुद्दीन,सूबेदार मेजर मोहम्मद रफ़ी आदि शामिल थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व वाईस चांसेलर ए के खान ने कहा कि माही का यह प्रयास निश्चित तौर पर रंग लायेगा और साधनहीन बच्चों के लिए वरदान साबित होगा. ऐसे कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में उत्साहवर्द्धन होता है और अपने स्वर्णिम कैरियर के प्रति प्रेरित करता हैं. माही ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाने और अपना सहयोग देकर समाज का मार्गदर्शन किया है. माही के संयोजक इबरार अहमद ने कहा कि हम सभी लोगों का दायित्व बनता है कि प्रतिभाशाली बच्चों का न केवल हम रहनुमाई करें बल्कि उन्हें लक्ष्यों तक पहुंचने में सहभागी बने. शिक्षा ही स्वच्छ,स्वस्थ और सार्थक समाज के निर्माण में सहायक है. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा शक्तिशाली हथियार है जो गरीबी और असमर्थता को परास्त करने निर्णायक है. सामाजिक कार्यकर्ता जय सिंह यादव ने कहा कि, माही समाज के प्रति एक बेहद जागरूक और सजग प्रहरी के रूप में कार्य कर रहा है और समाज के वंचित बच्चों के लिए एक आशा की किरण है. माही के प्रयासों को समाज मे परिवर्तन लाने के प्रयास की सराहना करता हुं.के बी एकेडेमी के डायरेक्टर डॉक्टर असलम परवेज़ ने शिक्षा में अलख जगाने की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए कहा इन बच्चों का भविष्य संवारने हेतु सभी को आगे आना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर : सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, जिप सदस्य से शिकायत
कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के एलावा संत पॉल स्कूल के गणित के शिक्षक मृत्युंजय प्रसाद, रेड क्रेसेंट पब्लिक स्कूल के निदेशक अब्दुल अज़ीज़, राईन उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल फरहीन नाज़, क़ुरैशी एकेडमी की प्रिंसिपल इंचार्ज सैमुन निशा,पैरामाउंट स्कूल की सलमा अंसारुल्लाह, मिल्लत एकेडमी के निदेशक अशरफ हुसैन, इदरीसिया तंज़ीम स्कूल से प्रिंसिपल के रियाज़ अहमद खान, ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल की नाज़िया तबस्सुम, एंजेल्स वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल शमा आलम,इराकिया उर्दू गर्ल्स की प्रिंसिपल दरख्शा परवीन आदि ने शिरक़त की. इसके साथ शकील अहमद,मोहम्मद सलाहुद्दीन, सरवर इमाम, नदीम अख़्तर,हाजी नवाब,हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह,अर्शद क़ुरैशी, मोहम्मद सोहैल, ख़ालिद सैफुल्लाह,सैफुल हक़, कामरान अहमद, मोहम्मद इक़बाल, मोहम्मद नज़ीब,साझा मंच के अमोल पांडेय,सैय्यद अंसारुल्लाह, सज्जाद इदरीसी, नसीम क़ुरैशी, एम०जेड० खान, मोहम्मद वसीम,शोऐब रहमानी, गयासुद्दीन मुन्ना, नूर आलम, अख्तर गद्दी, हैदर गद्दी, मोइनुद्दीन, इम्तियाज़ अहमद,अर्शद शमीम, नैयर परवेज़, अब्दुल्लाह कैफ़ी, इबरार हसन, मेराज हसन, मोख्तार गद्दी, रिज़वान अंसारी,जावेद मल्लिक,मैडम अल्विया,कामरान अहमद, इरफान उज़ैर, सिराजुद्दीन, हाजी सादिक़, मोहम्मद मनीर, फ़िरोज़ अंसारी, मोहम्मद वसीम, प्रोफेसर अय्यूब आदि लोग उपस्थित थे.
Leave a Reply