स्टडी- लातेहार में फेल है हर घर जल योजना
क्या है मामला
मो. वसीम 21 अगस्त की सुबह 10.48 बजे एक नंबर 1814-344-7867 से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम अमन साहू बताया. उसने कहा कि उसे पांच लाख रुपए की रंगदारी चाहिए. कॉल करने वाले ने कहा कि चार दिन के अंदर पांच लाख रुपए दे दे. वरना उसे जान से मार दिया जाएगा. फोन करने वाले ने धमकी देते हुए यह भी कहा था कि उसकी दुकान के सामने उसने दो शूटर छोड़ दिए है. कॉल आने के बाद कारोबारी मो. वसीम काफी घबरा गए. इसके बाद उन्होंने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस को मो. वसीम ने उक्त कॉल की रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराई है. इसे भी पढ़ें - ATS">https://lagatar.in/joint-operation-ats-and-ranchi-police-two-jjmp-militants-arrested-for-taking-levy-from-land-trader/">ATSव रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: जमीन कारोबारी से लेवी लेने आए JJMP के दो उग्रवादी गिरफ्तार [wpse_comments_template]