Search

रांची: अमन साहू गिरोह के मयंक का वाहन कारोबारी से रंगदारी मांगने की घटना में संलिप्तता से इनकार

Ranchi : अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने वाहन कारोबारी से रंगदारी मांगने की घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. मयंक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आजाद बस्ती निवासी मो. वसीम ने लालपुर थाना में अमन साहू के विरुद्ध रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इससे हमारा अमन साहू गिरोह या हमारे किसी भी सदस्य का कोई लेना-देना नहीं है. जारी विज्ञप्ति में कहा है कि अमन साहू के नाम पर गोबिंद विश्वकर्मा से भी रंगदारी मांगी गई थी. अमन साहू गिरोह के इस फर्जी केस का खंडन करता हूं. इसे भी पढ़ें -केस">https://lagatar.in/case-study-har-ghar-jal-yojana-is-a-failure-in-latehar/">केस

स्टडी- लातेहार में फेल है हर घर जल योजना

क्या है मामला

मो. वसीम 21 अगस्त की सुबह 10.48 बजे एक नंबर 1814-344-7867 से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम अमन साहू बताया. उसने कहा कि उसे पांच लाख रुपए की रंगदारी चाहिए. कॉल करने वाले ने कहा कि चार दिन के अंदर पांच लाख रुपए दे दे. वरना उसे जान से मार दिया जाएगा. फोन करने वाले ने धमकी देते हुए यह भी कहा था कि उसकी दुकान के सामने उसने दो शूटर छोड़ दिए है. कॉल आने के बाद कारोबारी मो. वसीम काफी घबरा गए. इसके बाद उन्होंने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस को मो. वसीम ने उक्त कॉल की रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराई है. इसे भी पढ़ें - ATS">https://lagatar.in/joint-operation-ats-and-ranchi-police-two-jjmp-militants-arrested-for-taking-levy-from-land-trader/">ATS

व रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: जमीन कारोबारी से लेवी लेने आए JJMP के दो उग्रवादी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp