Search

रांची : पुलिस मुखबिरी के शक में उग्रवादियों ने एक व्यक्ति का किया अपहरण, 5 दिनों से लापता

Ranchi: पुलिस मुखबिरी के आरोप में उग्रवादियों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया है. मामला रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र का है. हुरहुरी के रहने वाले राजा साहब नाम के व्यक्ति का उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया. बताया जा रहा है कि टीपीसी उग्रवादी संगठन ने राजा साहब को अगवा किया है. इसे भी पढ़ें–धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-buyers-gathered-in-the-market-on-dhanteras-expected-business-of-500-crores/">धनबाद:

धनतेरस पर बाज़ार में उमड़े खरीदार, 500 करोड़ के कारोबार की आस

 5 दिनों से लापता, कोई सुराग नहीं

जानकारी के मुताबिक राजा साहब नाम के व्यक्ति पिछले 5 दिनों से लापता है जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस मामले में रातू थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों से वह अपने घर नहीं लौटे हैं. उनका लास्ट लोकेशन बुढ़मू में देखा गया था, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. इसे भी पढ़ें–चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-market-decorated-for-dhanteras-gold-and-silver-jewelery-sold-a-lot/">चक्रधरपुर

: धनतेरस को लेकर सजा बाजार, खूब बिक रहे सोने-चांदी के आभूषण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp