Ranchi : रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित मौसीबाड़ी खटल से शुक्रवार की दोपहर से दो बच्चों अंश और अंशिका लापता हैं. परिजनों के अनुसार, दोनों भाई-बहन तीन बजे घर से कुछ सामान लेने के लिए बाहर गए थे, लेकिन 20 घंटे के बाद भी वापस नहीं लौटे हैं.
परिवार और स्थानीय लोगों ने बच्चों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने धुर्वा थाने में दोनों बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चे सामान लेने दुकान गए थे, लेकिन दुकान बंद होने के कारण वे आगे बढ़ गए और रास्ता भटक जाने की वजह से घर वापस नहीं लौट पाए. पुलिस ने बताया है कि कुछ लोगों ने दोनों बच्चों को शहीद मैदान के पास रोते हुए देखा था.
पुलिस बच्चों की तलाश के लिए धुर्वा थाना क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में संभावित मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर पूछताछ कर रही है. साथ ही दोनों बच्चों के फोटो अलग-अलग थानों में भेजे गए हैं, ताकि उन्हें सुरक्षित ढूंढा जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment