Ranchi : नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों द्वारा बुधवार को झारखंड बंद बुलाया गया है. इस बंद का राजधानी रांची में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. राजधानी रांची में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी किशोर कौशल खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसएसपी ने अगर जबरन बंद कराने की कोशिश की गई तो ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियों की तैनाती की गई है. बड़ी संख्या में दंडाधिकारी भी जगह-जगह पर तैनात हैं. कुछ इलाकों में जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश की गई थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है. कुछ अलग-अलग स्थानों पर जबरन बंद कराने की कोशिश कर रहे बंद समर्थकों को हिरासत में भी लिया गया है. अभी तक पूरे जिले से 30 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – लैंड स्कैम के आरोपी ईडी कोर्ट में हुए पेश, फिर से सभी 5 दिन की ED रिमांड पर
मोरहाबादी में बंद कराने निकले लोगों पर किया गया हल्का बल का प्रयोग
मोरहाबादी मैदान में दूसरी बार बंद करने निकले बंद समर्थकों पर हल्का बल प्रयोग कर खड़ेदा गया. गौरतलब है कि बुधवार की सुबह से ही बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर युवा उतरकर दुकान और हाट बाजार को बंद कराना शुरू कर दिया था. वहीं दूसरी ओर बंद को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले में अलर्ट जारी किया है. बंद को लेकर रांची, बोकारो और धनबाद में विशेष सतर्कता विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत जिले के एसपी को दी गई है. बंद समर्थकों से निपटने के लिए 5000 से अधिक जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई.
इसे भी पढ़ें –Breaking : हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को सचिव के माध्यम से पार्टी बनाने का दिया निर्देश
[wpse_comments_template]