Ranchi : रांची जिला में राज्य सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत जनवरी महीने की पेंशन राशि सभी लाभुकों के बैंक खाते में भेज दी गई है.उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिले के 2 लाख 50 हजार 309 पेंशनधारियों को 25 करोड़ 3 लाख 9 हजार रुपये की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है. हर लाभुक को 1,000 रुपये की पेंशन राशि दी गई है.
इन योजनाओं के लाभुकों को मिला पैसा
सर्वजन पेंशन योजना के तहत अलग–अलग योजनाओं में शामिल लाभुकों को पेंशन दी गई है.
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना – 1,81,617 लाभुक
मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना – 47,988 लाभुक
स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना – 19,930 लाभुक
एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना – 426 लाभुक
मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना – 340 लाभुक
ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 8 लाभुक
जिनको पेंशन नहीं मिली, वे क्या करें?
जिला प्रशासन ने बताया है कि जिन लाभुकों को अभी पेंशन की राशि नहीं मिली है, वे अपने बैंक खाते को आधार से लिंक (आधार सीडिंग) जरूर कराएं.साथ ही सभी पेंशनधारियों से अपील की गई है कि वे अपने संबंधित प्रखंड या अंचल कार्यालय में जाकर भौतिक सत्यापन करवा लें, ताकि आगे भी उन्हें बिना किसी परेशानी के पेंशन मिलती रहे.
https://lagatar.in/song-shararat-from-dhurandhar-crosses-100-million-views-ayesha-khan-expresses-her-happiness-by-sharing-a-post
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment