Search

रांची में मूर्ती विसर्जन के साथ नगर निगम ने शुरू की तालाबों की सफाई

Ranchi : रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी पूजा समितियों द्वारा मूर्तीओ का विसर्जन पारंपरिक रीति-रिवाज़ों और श्रद्धा के साथ किया गया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों -जैसे कि कुंतल झील, बड़ा तालाब, हटिया तालाब, कांके डैम, हरमू नदी, ओरमांझी और धुर्वा डैम -में प्रतिमा विसर्जन का कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.

 

नगर निगम की ओर से सुरक्षा, साफ-सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए थे. प्रशासक महोदय के निर्देशानुसार निगम की स्वच्छता शाखा की टीम प्रतिमा विसर्जन के 24 घंटे के भीतर ही सभी जलाशयों में तैनात रही. निगम कर्मियों ने पूरी तत्परता से सफाई अभियान चलाते हुए प्रतिमाओं के अवशेष, फूल-माला, कपड़े, लकड़ी, बांस, और अन्य पूजा सामग्री को जलाशयों से निकालकर सुरक्षित तरीके से निस्तारित किया.

 

इस अभियान में बड़ी संख्या में सफाईकर्मी, सुपरवाइज़र और जोनल अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई. नगर निगम ने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी जलाशय में प्रदूषण न फैले और विसर्जन के बाद स्थानों की स्वच्छता तुरंत बहाल की जाए.

 

Uploaded Image

 

 

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp