Ranchi : गिरिडीह में अरगा नदी पर पुल बनाने वाले इंजीनियर मो अख्तर हुसैन पर गाज गिरी है. सरकार ने उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है. पथ विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि सहायक अभियंता मो अख्तर हुसैन ने अपने पदस्थापन काल में बॉगी पथ परियोजना अंतर्गत गिरिडीह के फतेहपुर मोड़ में अरगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य में कर्तव्य के प्रति अनियमितता और लापरवाही बरती, जिसके कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया.
मो अख्तर हुसैन के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालन के लिए सेवानिवृत आईएएस इकबाल आलम अंसारी को विभागीय जांच पदाधिकारी बनाया गया है. साथ ही आदेश में कहा गया है कि मो अख्तर हुसैन 10 कार्य दिवस के अंदर संचालन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होंगे और उनके आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment