Search

झारखंड में बारिश का कहर जारी,  5-6 अक्टूबर को कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

Ranchi :  झारखंड में बारिश का कहर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने पांच और छह अक्टूबर को भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

इन जिलों के लिए यलो और ऑरेज अलर्ट


मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची और लोहरदगा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

इन जिलों में बारिश की संभावना


मौसम विभाग के अनुसार, 5 अक्टूबर को गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं 6 अक्टूबर को गोड्डा, साहिबगंज, दुमका और पाकुड़ में भारी बारिश हो सकती है.

 


तीन दिनों में सामान्य से 34.3 मिमी अधिक बारिश


बताते चलें कि एक से तीन अक्टूबर तक झारखंड में सामान्य 11.7 मिमी की तुलना में 46 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में जामताड़ा के करमाटांड में सबसे ज्यादा बारिश73.2 मिमी वर्षा हुई,

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp