Search

रांची नगर निगम : पीपीपी मोड में नगर बस चलाने का डीपीआर बनाने पर मंथन

Ranchi : गुरुवार को रांची शहर अंतर्गत पीपीपी मोड में नगर बसों के परिचालन का डीपीआर बनाने तथा पीएमसी सर्विसेस हेतु सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमारी सिंह की अध्यक्षता में रांची नगर निगम सभागार में समीक्षा बैठक की गयी. रांची शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर नगर बसों के परिचालन के लिए ट्रांजैक्शन एडवाइजर के रूप में टंडन अर्बन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया था. बैठक में उनके द्वारा रांची शहर में बेहतर बस सेवा देने के लिए डीपीआर तैयार किये जाने पर मंथन किया गया. इसे भी पढ़ें- वित्तीय">https://lagatar.in/jharkhand-heading-financial-chaos-deepak-prakash/">वित्तीय

अराजकता की ओर बढ़ रहा झारखंड : दीपक प्रकाश डीपीआर में मुख्यतः नगर बसों के परिचालन की रूट मैपिंग, क्षेत्रवाद यात्रियों की संख्या का आकलन, सामान्य बसों, एसी बसों एवं आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक बसों की डिमांड, रूट के अनुसार बसों का किराया, इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग, यात्रियों की सुरक्षा इत्यादि विषयों पर चर्चा की गयी. ताकि रांची शहर वासियों को एक बेहतर नगर बस सेवा का लाभ मिल सके एवं निजी वाहनों का उपयोग कम से कम किया जा सके.

ये रहे मौजूद

मौके पर सहायक अधीक्षक अभियंता, उप पुलिस अधीक्षक, रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक, टंडन अरबन सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्ट सेल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- विस्थापितों">https://lagatar.in/tender-up-to-one-crore-to-the-displaced-and-help-in-making-bokaro-an-education-hub-cm/">विस्थापितों

को एक करोड़ तक का टेंडर और बोकारो को एजुकेशन हब बनाने में सहयोग करे सेल-CM
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp