अराजकता की ओर बढ़ रहा झारखंड : दीपक प्रकाश डीपीआर में मुख्यतः नगर बसों के परिचालन की रूट मैपिंग, क्षेत्रवाद यात्रियों की संख्या का आकलन, सामान्य बसों, एसी बसों एवं आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक बसों की डिमांड, रूट के अनुसार बसों का किराया, इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग, यात्रियों की सुरक्षा इत्यादि विषयों पर चर्चा की गयी. ताकि रांची शहर वासियों को एक बेहतर नगर बस सेवा का लाभ मिल सके एवं निजी वाहनों का उपयोग कम से कम किया जा सके.
ये रहे मौजूद
मौके पर सहायक अधीक्षक अभियंता, उप पुलिस अधीक्षक, रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक, टंडन अरबन सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्ट सेल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- विस्थापितों">https://lagatar.in/tender-up-to-one-crore-to-the-displaced-and-help-in-making-bokaro-an-education-hub-cm/">विस्थापितोंको एक करोड़ तक का टेंडर और बोकारो को एजुकेशन हब बनाने में सहयोग करे सेल-CM [wpse_comments_template]

Leave a Comment