Search

छठ को लेकर तालाबों की सफाई में जुटा रांची नगर निगम

Ranchi : दिवाली और काली पूजा की तैयारी शुरू हो चुकी है. काली पूजा के लिए भूमि पूजन और पंडाल बनाए जा रहे हैं. इन दोनों त्योहार के साथ ही छठव्रती पूजा पाठ की तैयारी भी शुरू की जा रही है. छठ एक गहरी आस्था वाला त्योहार है जिसे अत्यंत पवित्र माना जाता है. यह पर्व चार दिनों तक चलता है. 

Uploaded Image

सभी छठव्रती निर्जला उपवास में रहती है. पहला दिन कद्दू भात, दूसरे दिन खीर भात और तीसरे दिन डूबते सूर्य को तालाब, नदी में अर्घ अर्पित किए जायेंगे और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर नमन करेंगे. भगवान भास्कर से घर परिवार की सुख शांति की कामना करेंगे.

 

निगम वाली अधिकांश तालाब के पानी है गंदे

हजारों छठव्रतियों के लिए बड़ा तालाब, ,चडरी तालाब, पुलिस लाइन तालाब समेत करमटोली तालाब खास माना जाता है. क्योंकि ये सभी तालाब शहर के बीच में है और रिहाइशी इलाके में है. बावजूद इसके इन तालाबों का पानी स्वच्छ नहीं है. पानी का रंग हरा और काला देखा जा सकता है. 

 

तालाबो में भरा है लबालब पानी

इस साल एक सप्ताह पहले से मॉनसून शुरू हुई. जून से सितंबर तक बारिश होती रही. इस कारण नगर निगम के सभी तालाब में पानी लबालब भरा हुआ है. सीढ़ियों तक पानी भर गया है. छठव्रती पानी की गहराई तक नहीं जा सके. इसके लिए सभी तालाबों में रेड रिबन लगा दी गई है.

 

तालाबों को साफ-सुथरा करने में जुटा निगम

छठ पूजा को देखते हुए नगर निगम ने सभी तालाबों को साफ सुथरा करने में जुट गया है. प्रत्येक तालाबों में सीढ़ी के नीचे बैठी गंदगी और कचरे को निकाला जा रहा है.

https://lagatar.in/jharkhand-youth-rjd-list-of-office-bearers-and-district-presidents-released-for-2025-28 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp