Ranchi : शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए रांची नगर निगम ने गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है. सोमवार को नगर निगम की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे.
नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव खुद मौके पर मौजूद रहे और लोगों को कंबल दिए. उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति ठिठुरने को मजबूर न हो, यही नगर निगम का प्रयास है. ठंड खत्म होने तक यह राहत अभियान लगातार चलता रहेगा.
प्रशासक ने बताया कि शहर में कुल 10 जगहों पर आश्रय गृह बनाए गए हैं. यहां जरूरतमंद लोग रात में सुरक्षित रह सकते हैं और ठंड से बचाव की व्यवस्था की गई है.
इसके अलावा सड़क पर रहने वाले बेघर लोगों को खोजकर सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए रेस्क्यू अभियान भी चलाया जा रहा है. जरूरत को देखते हुए दो और अस्थायी आश्रय गृह भी तैयार किए गए हैं.
इस दौरान अपर प्रशासक संजय कुमार ने भी जरूरतमंदों को कंबल बांटे. कंबल मिलने से लोगों को काफी राहत मिली और उन्होंने नगर निगम व जिला प्रशासन का आभार जताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment