से पहले महंगाई से मिली राहत, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 91.50 रुपये घटे
27 जनवरी को नगर निगम ने कई दुकानों को नोटिस दिया था
नगर निगम की टीम दुकानदारों को सड़क से हटने का निर्देश दे रही है. निगम की ओर से लगातार विधि व्यवस्था बनाये रखने का अनुरोध किया जा रहा है. बता दें कि 27 जनवरी को नगर निगम ने अपर बाजार के कई दुकानों को सील करने के लिए 72 घंटे का नोटिस दिया था. आज 72 घंटे की अवधि समाप्त होने के बाद नगर निगम की टीम दुकानों को सील करने पहुंची हुई है. इसे भी पढ़ें -वित्त">https://lagatar.in/finance-minister-nirmala-sitharaman-presenting-the-budget-told-the-blueprint-of-25-years/">वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट, बताया 25 साल का ब्लूप्रिंट
नगर निगम एवं जिला प्रशासन के खिलाफ लगा रहे नारे
सड़क पर डटे हुए दुकानदार नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं नगर निगम हाय- हाय, नोटिस वापस लो, नगर आयुक्त मुकेश कुमार के मुर्दाबाद के नारे नारे लगा रहे है. जिला प्रशासन के भी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे. वहीं नगर निगम की टीम दुकानदारों से अपना काम करने देने की बात कर रही है. इसे भी पढ़ें -मां">https://lagatar.in/pop-singer-rihanna-is-about-to-become-a-mother-picture-flaunting-baby-bump-on-insta-goes-viral/">मांबनने वाली है पॉप सिंगर रिहाना, इंस्टा पर बेपी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीर वायरल [wpse_comments_template]

Leave a Comment