Search

रांची नगर निगम का 2707 करोड़ रुपये का बजट पारित, पिछले साल से 152 करोड़ अधिक

Ranchi :  मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में रांची नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शुक्रवार को वर्ष 2022-23 के लिए 2707 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया. बैठक में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने चर्चा के बाद बजट को पारित किया. मालूम हो कि इससे पूर्व वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2555 करोड़ का बजट पारित किया गया था. इसकी तुलना में इस वित्तीय वर्ष में 152 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में रांची नगर निगम ने अपने स्रोतों से 266.66 करोड़ रुपये की आय अनुमानित किया है. इसी प्रकार, अनुमानित आय के विरुद्ध 201.66 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है.

बजट में हेल्थ सर्विसेस, एजुकेशन और इमरजेंसी फायर सर्विस के लिए भी बजटीय प्रावधान

रांची नगर निगम ने कर (Tax)  से 104.14 करोड़, निगम की संपत्ति से किराया/शुल्क और उपयोगिता कर के तहत 94.91 करोड़, बिक्री व किराया से 2.98 करोड़, राजस्व अनुदान एवं अंशदान से 49.20 करोड़, बैंक व इन्वेस्टमेंट के तहत ब्याज से 4.96 करोड़, निबंधन शुल्क के तहत 6.06 करोड़ समेत अन्य मदों से 4.41 करोड़ रुपये आय अनुमानित किया है. इस बार के बजट में हेल्थ सर्विसेस, एजुकेशन और इमरजेंसी फायर सर्विस के लिए भी बजटीय प्रावधान किए गए हैं. इमरजेंसी फायर सर्विस पर 12 करोड़, हेल्थ सर्विसेस पर 30 करोड़ और एजुकेशन सर्विस पर 10 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किए गए हैं. फोगिंग मशीन क्रय करने के लिए 2.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वेंडिंग जोन के लिए 26.68 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसे भी पढ़ें – विधानसभा">https://lagatar.in/assembly-government-will-accommodate-non-formal-education-instructors-after-consultation-with-law-department-jagarnath/">विधानसभा

: विधि विभाग से विमर्श के बाद अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को समायोजित करेगी सरकार : जगरनाथ

वेंडिंग जोन के लिए 26.68 करोड़ रुपये

अधिनियम-2011 की धारा 105 (3) व एकाउंट्स मैनुअल के प्रावधानों के तहत शहरी गरीबों के लिए निगम अपने स्रोतों से अनुमानित आय का 25 प्रतिशत खर्च करता है. इस आधार पर अर्बन पुअर फंड के तहत 53.26 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. नाली निर्माण पर 79.10 करोड़, पथ निर्माण पर 149.67 करोड़ और 15वें वित्त आयोग के तहत 105 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में वेंडिंग जोन के लिए 26.68 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

आय में वृद्धि के लिए बांड से 200 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य 

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 60 करोड़ और एनयूएलएम (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) के तहत व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण, कौशल विकास/प्रशिक्षण कार्यक्रम और शहरी गरीबों को संगठित करने के लिए सामुदायिक संरचना के निर्माण पर 13.20 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है. इसके अलावा रांची नगर निगम ने अपनी आय में वृद्धि के लिए बांड से 200 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है. बजट में रांची वाटर सप्लाई, स्वच्छ भारत मिशन, सीवरेज एंड ड्रेनेज, सिटी बस, नाली की सफाई के लिए सक्शन मशीन की खरीदारी, अमृत योजना, आपदा प्रबंधन, वार्ड कार्यालय, फुटपाथ, यूरिनल, ट्रैफिक सिस्टम मेंटेनेन्स, डीप बोरिंग, ई-रिक्शा इत्यादि के लिए भी बजटीय प्रावधान किए गए हैं. इसी के साथ बजट में सीवरेज के साथ-साथ स्टॉर्म वाटर ड्रेन (बारिश के पानी) के लिए भी प्रावधान किया गया है.

क्या कहा मेयर ने

मेयर आशा लकड़ा ने कहा - हम लोगों ने स्थाई कमेटी की बैठक करके 2707 करोड़ का बजट पारित किया है. इस बजट का उपयोग हम शहर के विकास के कार्यों में करेंगे. रांची नगर निगम के सभी मूल कार्यों के लिए हमने कुल मिलाकर 2707 करोड़ का बजट पारित किया है. इसे भी पढ़ें – दूसरी">https://lagatar.in/yogi-adityanath-became-the-cm-of-up-for-the-second-time-keshav-prasad-maurya-also-took-oath/">दूसरी

बार यूपी के सीएम बने योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य ने भी ली शपथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp