Search

रांची : इटकी में धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या

Ranchi : जिले के इटकी थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है. अज्ञात अपराधियों के द्वारा चापड ( धारदार हथियार) से मारकर प्रदीप नाम के युवक की हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें - Cyclone">https://lagatar.in/cyclone-sitrang-wreaks-havoc-in-bangladesh-7-killed-mamata-banerjee-alerts-administration-in-bengal/">Cyclone

Sitrang ने बांग्लादेश में कहर बरपाया, सात की मौत, ममता बनर्जी ने बंगाल में प्रशासन को अलर्ट किया

आपसी विवाद में हत्या की आशंका

आशंका जतायी जा रही है कि आपसी विवाद में हत्या की गई है. हालांकि हत्या के पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है.इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रदीप नाम के युवक की हत्या कर दी गई है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - वड़ोदरा">https://lagatar.in/vadodara-clashes-between-two-groups-on-diwali-night-one-side-attacked-with-petrol-bombs/">वड़ोदरा

: दिवाली की रात दो गुटों में झड़प, एक पक्ष ने पेट्रोल बम से किया हमला [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp