Search

रांचीः राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता, महाराष्ट्र बना ओवरऑल चैंपियन

Ranchi: रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2023 का रविवार को विधिवत समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र कि टीम इस प्रतियोगिता कि ओवरऑल चैंपियन बनी. वहीं जूनियर वर्ग में भी ओवरऑल चैंपियन का खिताब महाराष्ट्र ने जीता. बता दें इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के 2500 से ज्यादा खिलाड़ी और 400 से ज्यादा टेचनिकलस ने भाग लिया था. इसे पढ़ें- डुमरी">https://lagatar.in/dumri-by-election-sudesh-said-education-medicine-and-justice-in-the-state-are-getting-away-from-the-poor/">डुमरी

उपचुनाव: बोले सुदेश, राज्य में पढ़ाई, दवाई और न्याय गरीबों से होता जा रहा दूर
[caption id="attachment_742095" align="alignnone" width="1152"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/33-6.jpg"

alt="" width="1152" height="864" /> राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी[/caption] समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन उपस्थित रहे. वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट संतोष अग्रवाल ने गवर्नर का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. राज्यपाल ने सभी खिलाड़ियों के साथ रेफरी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ आज खेलों में भी लगातार प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही हैं. खिलाड़ियों को खेल भावना से ही खेलों को खेलना चाहिए. ईर्ष्या या द्वेष की भावना से खिलाड़ियों को खेल नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें- …तो">https://lagatar.in/so-thats-why-good-doctors-do-not-want-to-come-to-jharkhand/">…तो

इसलिए झारखंड नहीं आना चाहते अच्छे डॉक्टर
किक बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट संतोष अग्रवाल ने बताया कि किकबॉक्सिंग को खेलो इंडिया गेम्स में जोड़ लिया गया है. जल्द ही झारखंड के दो शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव डॉ संजय यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन, झारखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बिवाश चंद्र ठाकुर मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp