Ranchi: रांची स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में आज एनसीसी कैडेट्स द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाई गई. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया.
कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया और राष्ट्रप्रेम की भावना को समर्पित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम का आयोजन टी. झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से किया गया.
इस अवसर पर स्वाति तोमर (जीसीआई) ने कहा कि आज हम बिरसा मुंडा म्यूज़ियम में एकत्र हुए है. हमारे लगभग 300 कैडेट्स इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित है. वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरणा स्रोत रहा है, जिसने पूरे देश में देशभक्ति की भावना जगाई.
ज्ञात हो कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित वंदे मातरम् को 7 नवम्बर 1875 को पहली बार प्रस्तुत किया गया था. यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीयों के लिए एक राष्ट्रीय प्रेरणा का प्रतीक बना. इस कार्यक्रम के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की और भारत माता के प्रति समर्पण का संकल्प दोहराया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment