Search

रांची : झारखंड आईएमए एनएसएस की नई कमेटी गठित,डॉ बीपी कश्यप बने अध्यक्ष

Ranchi : राष्ट्रीय आईएमए के निर्देश पर राज्य स्तरीय नेशनल सिक्योरिटी स्कीम(एनएसएस) कमिटी की घोषणा की गई है. नई कमिटी में आईएमए झारखंड के डॉ बीपी कश्यप(रांची) को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि उपाध्यक्ष डॉ गौतम मैत्रा(रांची), सचिव डॉ निमाईचंद्र गांधी(देवघर) और संयुक्त सचिव डॉ संतोष प्रसाद(पलामू) को बनाया गया है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को झारखंड आईएमए के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह और सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि नई कमिटी का कार्यकाल साल 2023-24 के लिए होगा. इसे भी पढ़ें -पटना:">https://lagatar.in/rohini-acharya-taunts-amit-shah-blames-him-for-manipur-violence-without-naming-him/">पटना:

रोहिणी आचार्या ने अमित शाह पर कसा तंज, नाम लिए बिना ही मणिपुर हिंसा के लिए ठहराया जिम्मेदार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp