Search

रांची :  टेबल टेनिस एसोसिएशन की नई कमिटी का गठन, जय कुमार सिन्हा बने चेयरमैन

Ranchi : मोरहाबादी के होटल पार्क प्राइम में रविवार को रांची जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन (आरडीटीटीए) की वार्षिक बैठक हुई. इस मौके पर एसोसिएशन की नई टीम का गठन किया गया,  जिसमें जय कुमार सिन्हा को चेयरमैन,  अमर बंसल को अध्यक्ष और समरजीत सिंह को सचिव बनाया गया.

 

टेबल टेनिस को नई ऊर्जा देना उद्देश्य

बैठक में तय हुआ कि टेबल टेनिस को बढ़ावा देने के लिए अब जोरदार पहल की जाएगी. जल्द ही इंटर स्कूल टूर्नामेंट और एक जिला स्तरीय मुकाबला करवाया जाएगा, जिससे नए खिलाड़ियों को मौका मिले और खेल की पकड़ मजबूत हो सके.

 

खेल से ज्यादा से ज्यादा बच्चों और युवाओं को जोड़ा जायेगा

नए चेयरमैन जय कुमार सिन्हा ने कहा कि रांची में टेबल टेनिस को बच्चों और युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए खास प्लान तैयार किया जा रहा है. वहीं, अध्यक्ष अमर बंसल ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में एसोसिएशन की हर एक्टिविटी और भी प्रोफेशनल तरीके से की जाएगी.

 

नई कमिटी का गठन : 

 

चेयरमैन : जय कुमार सिन्हा

अध्यक्ष: अमर बंसल

वर्किंग प्रेसिडेंट: डॉ. पवन चौधरी

सेक्रेटरी: समरजीत सिंह

वर्किंग सेक्रेटरी: सुदीप्तो मुखर्जी

कोषाध्यक्ष: सोमीर चक्रवर्ती

वाइस प्रेसिडेंट: सुमित खेमका, चोनहास कुजूर, नरेश शर्मा

ज्वाइंट सेक्रेटरी: आलोक कुमार, अरुण कुमार डे, नेहा सिंह

कार्यकारिणी सदस्य: सोमनाथ चक्रवर्ती

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp