Ranchi: रांची के दरभंगा हाउस स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) मुख्यालय में आज परिसर को अधिक स्वच्छ और सुविधाजनक बनाने के लिए दिव्यांगजन अनुकूल सार्वजनिक शौचालय और नई लिफ्ट (एलिवेटर) का उद्घाटन किया गया.
इन सुविधाओं का उद्घाटन सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र और विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने नई सुविधाओं का निरीक्षण किया और इनके बेहतर संचालन एवं रखरखाव के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए
उद्घाटन कार्यक्रम में कल्याण बोर्ड के सदस्य राजेश कुमार सिंह, विंध्याचल बेदिया, प्रदीप कुमार विश्वास, अरविंद कुमार शर्मा, सुखदेव प्रसाद, रामेश्वर मंडल, मुकेश कुमार, अनूप सिंह तथा डी.एन. सिंह सहित सीसीएल के कई महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और अधिकारी मौजूद थे.
जनसुविधा बढ़ाने के लिए सीसीएल मुख्यालय के कावेरी भवन, दामोदर भवन और स्वर्णरेखा भवन में नई लिफ्टें भी लगाई गई हैं, जिससे कर्मचारियों, आगंतुकों और खासतौर पर दिव्यांगजनों को आने-जाने में और आसानी होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment