Search

रांची: NTPC ने कोयला उत्पादन में 62 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की

Ranchi: एनटीपीसी लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा एकीकृत ऊर्जा उत्पादक है. अपनी कैप्टिव खानों से कोयला उत्पादन में 62 फीसदी की बढ़ोतरी की है. साथ ही परिचालन में उत्कृष्टता का प्रदर्शन जारी रखे हुए है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार एनटीपीसी ने 31 अगस्त 2022 तक 7.36 एमएमटी कोयला उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हासिल किए गए 4.55 एमएमटी की तुलना में 62% की बढ़ोतरी की है. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-is-no-threat-to-hemant-government-bjp-is-spoiling-the-atmosphere-brajendra/">धनबाद

: हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं, माहौल खराब कर रही भाजपा- ब्रजेन्द्र

बिजली उत्पादन में मिलेगी मदद

योजना, संसाधन जुटाने और नियमित निगरानी के साथ एनटीपीसी ने मानसून अवधि के दौरान भी वृद्धि हासिल की है. इसे बनाए रखने की जरूरत है जिससे निर्बाध, विश्वसनीय और सस्ती बिजली उत्पादन करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, एनटीपीसी ने अपनी कैप्टिव खानों से 7.52 एमएमटी कोयला भेजा है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 5.47 एमएमटी कोयला भेजा गया था, जिसमें 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. इसे भी पढ़ें–सहारा">https://lagatar.in/demonstration-in-front-of-raj-bhavan-against-sahara-india-hundreds-of-people-participated/">सहारा

इंडिया के खिलाफ राजभवन के सामने प्रदर्शन, सैकड़ों लोग हुए शामिल

एनटीपीसी ने उठाये कई कदम

एनटीपीसी ने अपनी कोयला खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कदम उठाया है. उच्च क्षमता वाले डंपरों के साथ-साथ उत्खनन के मौजूदा बेड़े के आकार में वृद्धि की है. खदानों में कोयला उत्पादन बढ़ाने को बढ़ावा दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp