Search

रांचीः पुण्यतिथि पर याद किये गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय

Ranchi: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनायी गयी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरएसएस के चिंतक और संगठनकर्ता थे, वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने एकात्म मानववाद की विचारधारा दी और अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीवन भर संघर्ष किया. [caption id="attachment_26241" align="aligncenter" width="1232"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/85d966f7-f330-4fdb-9e88-7d1e0e20cdde.jpg"

alt="भाजपा" width="1232" height="697" /> पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेता और कार्यकर्ता[/caption] इसे भी पढ़ें- राज्यसभा">https://lagatar.in/the-issue-of-the-jharia-master-plan-resonated-again-in-rajya-sabha-questions-also-raised-on-jareda/26192/">राज्यसभा

में फिर गूंजा झरिया मास्टर प्लान का मुद्दा, जरेडा पर भी उठे सवाल
बीजेपी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर अपने कार्यकर्ताओं से अपने सामर्थ्य के अनुसार धनराशि समर्पण करने की अपील की है. कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर धनराशि भी समर्पित की. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना. श्रद्धांजलि समारोह में विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता अंत्योदय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और उनकी विचार धारा को और आगे बढ़ाएंगे. इसे भी पढ़ें-राज्यसभा">https://lagatar.in/p-chidambaram-said-in-the-rajya-sabha-the-real-parasites-are-one-percent-rich-people-who-own-73-percent-of-the-countrys-wealth/26218/">राज्यसभा

में बोले पी चिदंबरम, असली परजीवी एक प्रतिशत अमीर लोग हैं, जिनके पास देश की 73 प्रतिशत संपत्ति
वहीं विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का जीवन प्रेरणा देने वाला है. उन्होंने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की. इस मौके पर उनके संकल्प को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. बीजेपी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि को प्रदेश के सभी मंडलों में समर्पण दिवस के रूप में मनाया. इसे भी देखें-      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp