Advertisement

रांची : पारा शिक्षकों को वेतनवृद्धि का मिला एक और मौका

Ranchi: राज्य के पारा शिक्षकों को अपनी वेतन वृद्धि का एक और मौका मिला है. इसके लिए दूसरी बार आकलन परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा को लेने की जिम्मेवारी झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) को मिली है. यह परीक्षा वैसे पारा शिक्षकों के लिए है, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा(जेटीइटी) पास नहीं हैं. वे आकलन परीक्षा देकर अपने वेतन में वृद्धि कर सकते हैं. राज्य में पारा शिक्षकों को 10 फीसदी अधिक वेतन में वृद्धि के लिए अलग से परीक्षा देने का प्रावधान है. यह आकलन परीक्षा दूसरी बार आयोजित की जा रही है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-urja-mitras-staged-a-protest-in-front-of-raj-bhavan/">रांची

: ऊर्जा मित्रों ने राजभवन के समक्ष दिया धरना

26 अक्टूबर तक भरे जाएंगे आवेदन

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल के वेबसाइट में आकलन परीक्षा के लिए 26 अक्टूबर तक आवेदन ऑनलाइन जमा किए जाएंगे. एसटी-एससी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए और सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-courts-order-cbi-should-investigate-the-allegations-of-coal-theft/">हाईकोर्ट

का आदेश- कोयला चोरी के आरोपों की जांच करे CBI
[wpse_comments_template]