Search

रांची : जून महीने की पेंशन खातों में पहुंची, 2.32 लाख लोगों को मिला पैसा

Ranchi: रांची जिला के करीब 2 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों को जून महीने की 1000 की पेंशन मिल गई है. यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर (DBT) कर दी गई है. ये पैसा सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत दिया गया है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इसके लिए पहले ही जरूरी निर्देश दिए थे.

 

किन-किन योजनाओं के तहत मिला पैसा?

 

वृद्धावस्था पेंशन – 1,67,684 लोग

निराश्रित महिला पेंशन – 47,271 महिलाएं

निःशक्तजन पेंशन – 16,608 लोग

एचआईवी/एड्स पीड़ित पेंशन – 406 लोग

आदिम जनजाति पेंशन – 334 लोग

ट्रांसजेंडर पेंशन – 7 लोग

यहां बता दें कि सरकार ने इस बार कुल 23 करोड़ 23 लाख से ज्यादा की रकम लाभुकों के खातों में भेजी है.


अगर पेंशन नहीं आई है तो क्या करें?

 

अगर किसी को जून महीने की पेंशन नहीं मिली है, तो वो जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर 9430328080 (अबुआ साथी) पर मैसेज भेजकर शिकायत कर सकते हैं. संबंधित दफ्तर जल्द ही समाधान करेगा.

https://lagatar.in/state-service-officers-got-caught-one-salary-hike-stopped#

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp