Search

पूजा-पाठ और पिकनिक मनाकर रांचीवासियों ने किया साल 2026 का वेलकम

Ranchi :   रांची समेत पूरे झारखंड में नववर्ष 2026 का स्वागत उत्साह और उल्लास के साथ किया जा रहा है. लोगों ने नए साल का जश्न अलग-अलग अंदाज में मनाया, किसी ने भगवान की पूजा-अर्चना कर वर्ष की शुरुआत की, तो किसी ने परिवार और दोस्तों के साथ पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाकर साल 2026 का वेलकम किया. 

आमतौर पर ट्रैफिक जाम से जूझने वाली रांची की सड़कें नए साल के दिन अपेक्षाकृत शांत नजर आईं.  शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और व्यस्त सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन और लोग ही दिखाई दिए, जिससे पूरे शहर में सन्नाटे का माहौल बना रहा. 

नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं ने विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर भगवान के दर्शन-पूजन किए. उनका मानना है कि हिंदू परंपरा में किसी भी शुभ कार्य या नई शुरुआत से पहले भगवान का आशीर्वाद लेना मंगलकारी होता है. मंदिर पहुंचे भक्तों ने कहा कि 2026 की शुरुआत भगवान की पूजा-पाठ से हो, इससे बेहतर और क्या हो सकता है.   

Uploaded Image

वहीं, कई परिवारों और युवाओं ने नए साल के जश्न के लिए शहर से बाहर स्थित पिकनिक स्पॉट्स को चुना. प्रकृति की गोद में परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना, साथ बैठकर खाना बनाना और बच्चों के साथ खुशियां साझा करना लोगों के लिए खास अनुभव रहा.

कुल मिलाकर, नए साल के पहले दिन रांची की लगभग आधी आबादी भक्ति में लीन नजर आई, वहीं बाकी लोग पिकनिक और मनोरंजन में व्यस्त रहे. शोर-शराबे और ट्रैफिक जाम से दूर रांची ने 2026 का स्वागत शांति, आस्था और पारिवारिक खुशियों के साथ किया. 

Uploaded Image

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp