Ranchi: राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (जेएमएफ) ने अब प्रतिदिन पांच लाख लीटर दूध खरीद का लक्ष्य रखा है. वर्तमान में राज्य के सभी 24 जिलों से प्रतिदिन 2.50 लाख लीटर दूध की खरीद की जा रही है. इससे राज्य में लगभग 70,000 ग्रामीण परिवारों को आजीविका का एक वैकल्पिक साधन भी उपलब्ध कराया गया है.
बताते चलें कि 2016 में एनडीडीबी ने झारखंड मिल्क फेडरेशन के लिए रांची के होटवार में एक लाख लीटर क्षमता वाले अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र बनाने में सहयोग किया था. फिलहाल झारखंड में 6 अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र हैं.
क्या है उद्देश्य
इसका उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी को आजीविका के स्रोत के रूप में बढ़ावा देना है. साथ ही झारखंड को दूध और दूध उत्पादों में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है. वहीं इस दूध की गुणवत्ता में सुधार के लिए “मेधा डेयरी के पशु आहार संयंत्र के लिए कैल्साइट पाउडर, नमक और विटामिन ई की खरीद की जाएगी. इसके लिए आयोडाइज नमक 40 हजार किलोग्राम, कैलिशियम पाउडर 60 मिट्रिक टन और विटामिन ई-175 किलोग्राम की खरीद की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment