Search

धनबाद : एसएनएमएमसीएच में 7 विभागों में शुरु हो सकती है पीजी की पढ़ाई

Dhanbad: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसएनएमएमसीएच, धनबाद) के सात विभागों में पीजी की पढ़ाई शुरु करने के लिए प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने कोशिश तेज कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए 16 लाख 52 हजार रुपए का आवंटन कर दिया है. राशि की निकासी व व्ययन पदाधिकारी एसएनएमएमसीएच की प्राचार्य डॉ. ज्योति रंजन होंगी, जबकि राशि के नियंत्री पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह होंगे. बता दें कि पीजी की पढ़ाई शुरू होने से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा. फिलहाल एमबीबीएस की पढ़ाई एसएनएमएमसीएच में हो रही है.

निरीक्षण से पूर्व जमा करना होता है आवेदन शुल्क : डॉ ज्योति रंजन

एसएनएमएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने कहा कि 7 विभागों (मेडिसिन, सर्जरी, ऑब्स एंड गायनी, एनेस्थीसिया, ऑर्थोपेडिक्स, पैथोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री) में पीजी की पढ़ाई की शुरुआत को लेकर एनएमसी और एमसीआई की टीम का निरीक्षण होना है. निरीक्षण से पूर्व आवेदन शुल्क जमा कराना होता है. इसी कड़ी में विभाग के द्वारा राशि का आवंटन किया गया है. उन्होंने कहा कि टीम के निरीक्षण के बाद पीजी में एडमिशन का रास्ता साफ हो जायेगा.

2017 से बेकार पड़ा है 20 करोड़ रुपए का पीजी ब्लॉक

मेडिकल कॉलेज में बिल्डिंग कॉरपोरेशन डिपार्टमेंट की ओर से साल 2017 में लगभग 20 करोड रुपए की लागत से पीजी ब्लॉक का निर्माण कराया गया था, लेकिन अब तक यह भवन खाली पड़ा हुआ है. वहीं अस्पताल के कैंपस में छात्रों के लिए अलग-अलग पीजी हॉस्टल बनाये गये हैं, जो दो सालों से बनकर तैयार है. वहीं कॉलेज प्रबंधन एक बार फिर पीजी की पढ़ाई शुरू कराने के लिए हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है. इसे भी पढ़ें: तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-in-many-villages-of-kokcho-panchayat-rallies-were-taken-out-and-told-the-importance-of-cleanliness/">तांतनगर

: कोकचो पंचायत के कई गांवों में रैली निकाल सफाई का बताया महत्व
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp