Ranchi : रांची में एक सामाजिक कार्यकर्ता के निजी फोटोग्राफ को डिजिटल रूप से छेड़छाड़ कर धार्मिक विद्वेष फैलाने की साजिश का मामला सामने आया है. पीड़ित लक्ष्मीनारायण सिंह मुंडा ने साइबर थाना में इसकी लिखित शिकायत की है और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
इस दौरान पीड़ित ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके व्यक्तिगत फोटोग्राफ को एडिट कर उन्हें ईसाई पादरी तो कभी मुस्लिम के रूप में दर्शाया है. इसके साथ ही आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया गया है.

उनके धार्मिक पहचान को धूमिल करने का प्रयास किया गया. उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रयास किए गए. सोशल मीडिया में फोटो अपलोड कर समाज में धार्मिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई.

शिकायत में कहा गया है कि फोटो वायरल कर धार्मिक भावनाएं आहत पहुंचाने का काम कर विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाने का भी प्रयास किया गया है. पीड़ित ने इसे सुनियोजित साइबर अपराध बताया हैं. लक्ष्मीनारायण सिंह मुंडा ने पुलिस को संपादित फोटोग्राफ के स्क्रीनशॉट और सोशल मीडिया लिंक के सबूत भी सौंपे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment