Ranchi : रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह का एक अपराधी हथियार के साथ धर दबोचा गया है. यह गिरफ्तारी चुटिया थाना क्षेत्र से हुई है.
एसएसपी को मिली थी गोपनीय सूचना
जानकारी के अनुसार, एसएसपी राकेश रंजन को देर रात यह गोपनीय सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह का एक अपराधी चुटिया इलाके में हथियार लेकर एक स्कूटी से जा रहा है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल सिटी एसपी को निर्देश दिया.
इसके बाद सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर चुटिया के पावर हाउस रोड पर 'एंटी-क्राइम चेकिंग' अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध स्कूटी को रोककर तलाशी ली और उसके पास से पिस्टल और जिंदा गोली बरामद की गई.
चुटिया थाना प्रभारी पूनम कुजूर, एसआई विवेक कुमार, जितेंद्र मिश्रा, निरंजन महतो और पीसीआर पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए गैंगस्टर के गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया.
डोरंडा गोलीबारी का आरोपी
सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान शेरा के रूप में हुई है. पुलिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण कामयाबी है, क्योंकि यह वही अपराधी है जो बीते महीने डोरंडा इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था. इस घटना के बाद से ही पुलिस लंबे समय से शेरा की तलाश कर रही थी. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार अपराधी शेरा को अज्ञात स्थान पर ले जाकर गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में गिरोह से जुड़े कई महत्वपूर्ण राज और उनके आगामी मंसूबों का खुलासा हो सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment