Search

रांची पुलिस की कार्रवाई: 5.60 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 3 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Ranchi: राजधानी रांची में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस को सफलता हाथ लगी है. एसएसपी राकेश रंजन गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी पारस राणा और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 28.59 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है. जब्त ब्राउन शुगर की बाजार कीमत 5.60 लाख रुपया बताई जा रही है.

 

 देर रात चला विशेष ऑपरेशन 


शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी को 31 अक्टूबर की देर रात यह गोपनीय जानकारी मिली कि कुछ लोग बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर रांची रेलवे स्टेशन के रास्ते पहाड़ी मंदिर होते हुए सुखदेवनगर क्षेत्र की ओर मोटर साइकिल से आ रहे हैं.
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस की टीम ने पहाड़ी मंदिर की ओर जाने वाले बानों मंजिल रोड पर जाल बिछाया. देर रात करीब 12:30 बजे, टीम को एक यामाहा मोटर साइकिल (JH01B-9752) पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए.


पुलिस ने मोटरसाइकिल सवारों को रोका और नियमानुसार उनका नाम-पता पूछने के बाद विधिवत तलाशी ली. तलाशी के दौरान तीनों व्यक्तियों के पास से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद हुआ. पकड़े गए तस्कर में शिवा राम,अमर कुमार यादव और सूरज कुमार शर्मा शामिल है.

 

 सासाराम से सप्लाई, रांची में ऊंचे दाम पर बिक्री 


हिरासत में लिए गए तस्करों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि वे सासाराम के बबन साह उर्फ मौसा जी और सूरज कुमार नाम के व्यक्तियों से ब्राउन शुगर खरीदते थे और फिर उसे रांची लाकर ऊंचे दामों पर बेचते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक, अमर कुमार यादव का आपराधिक इतिहास भी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp