Search

रांची: लापता भाई-बहन की तलाश में जुटी पुलिस, सुराग देने वाले को 51 हजार का इनाम घोषित

Ranchi: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से गायब हुए दो मासूम भाई-बहन, 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस गंभीर मामले में रांची पुलिस ने अब दोनों बच्चों को ढूंढने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. पुलिस ने इन मासूमों का सुराग देने वाले व्यक्ति को 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

 

तीन दिन से लापता हैं मासूम 


धुर्वा निवासी ये दोनों भाई-बहन दो जनवरी की शाम से ही लापता हैं. बच्चों की मां नीतू देवी के मुताबिक, दोनों बच्चे दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच घर से बिस्किट खरीदने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. परिजनों ने बताया कि आखिरी बार उन्हें शुक्रवार (2 जनवरी) की शाम 4 बजे शालीमार बाजार और शहीद मैदान के पास देखा गया था.
बच्चों की मां ने आशंका जताई कि जिस दुकान से वे अक्सर बिस्किट लेते थे, वह बंद था. दुकान बंद होने के कारण वे आगे बढ़ गए, जिससे वे रास्ता भटक गए और घर वापस नहीं आ पाए.

 

पुलिस ने जारी किया पोस्टर, लगाई टीमें 


बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही रांची पुलिस का पूरा महकमा उनकी तलाश में जुट गया है. तलाश को और तेज करने के लिए, रांची पुलिस ने अब बच्चों की तस्वीरों और इनाम राशि के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में पोस्टर चस्पा किए हैं. 

इन पोस्टरों के माध्यम से आम जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को भी अंश और अंशिका के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे. सुराग देने वाले को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp