विधानसभा के मुख्य द्वार पर खालिस्तान के झंडे, हड़कंप, सिख फॉर जस्टिस ने दी थी धमकी
आपसी और जमीन विवाद में हो रही हत्याएं
राजधानी रांची में सबसे अधिक हत्याएं जमीन विवाद के कारण हुई हैं. लेकिन हाल के महीने में हुई हत्याओं पर गौर किया जाए तो वे हत्याएं जमीन विवाद नहीं, बल्कि आपसी विवाद और प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. इसके अलावा रांची में हुए दुष्कर्म के 90 फीसदी मामले में प्रेम प्रसंग की वजह और जान पहचान के लोग शामिल थे. (रांची">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">(रांचीकी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें)
एके 47 व एके 56 समेत 150 अवैध हथियार बरामद
रांची पुलिस ने पिछले एक साल के दौरान कार्रवाई करते हुए अपराधिक संगठन और नक्सली संगठन के पास से एके-47 व एके-56 समय 150अवैध हथियार बरामद किये हैं. इसके अलावा पुलिस ने 866 गोली और 1. 54 करोड़ रुपये भी बरामद किये हैं. वहीं रांची पुलिस ने 183 दो पहिया वाहन और 64 चार पहिया वाहनों को भी जब्त किया है.पिछले 2 सालों की तुलना में 2021 में सबसे अधिक अपराधी गिरफ्तार
पिछले दो सालों की बात करें तो रांची में शायद 2021 में सबसे अधिक अपराधी पकड़े गए हैं. साल 2019 में जहां 2910, साल 2020 में 2774 और साल 2021 में 3429 अपराधी पकड़े गए हैं. इसके अलावा अलग-अलग नक्सली और उग्रवादी संगठन के 104 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसे भी पढ़ें –मोदी">https://lagatar.in/modi-governments-reply-in-supreme-court-said-there-is-no-need-to-reconsider-the-sedition-law/">मोदीसरकार का सुप्रीम कोर्ट में जवाब, कहा, राजद्रोह कानून पर पुनर्विचार की जरूरत नहीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment