Search

रांची : आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे युवक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, दो देसी कट्टे बरामद

Ranchi : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टे के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. जगन्नाथपुर थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. उससे यह जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है कि वह किस घटना को अंजाम देने के फिराक में था. (पढ़ें, एकतरफा">https://lagatar.in/one-sided-love-case-scorched-girl-dies-in-rims-during-treatment-shahrukh-started-the-fire-by-sprinkling-petrol/">एकतरफा

प्यार मामला : झुलसी युवती की रिम्स में इलाज के दौरान मौत, शाहरूख ने पेट्रोल छिड़ककर लगा दी थी आग)

कमर में दो देसी कट्टा लेकर घूम रहा था अपराधी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां घूम रहा था. इसी दौरान विस्थापित कॉलोनी में पदस्थापित मुंशी संदीप सिंह अपने बच्चे के साथ दूध लाने जा रहे थे. तभी उनकी नजर उस अपराधी पर पड़ी जो अपने कमर में दो देसी कट्टा लेकर घूम रहा था. जिसके बाद संदीप सिंह ने उसका पीछा किया. अपराधी यह देखकर भागने लगा. संदीप सिंह ने करीब एक किलोमीटर दौड़ाकर उसे धर दबोचा. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-captive-elephants-are-being-cruelly-victims-in-2008-there-were-900-captive-elephants/">केरल

: बंदी हाथी हो रहे क्रूरता के शिकार, 2008 में 900 बंदी हाथी थे, अब गिनती में बचे 448 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp