Search

उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस ने रात भर की ताबड़तोड़ छापेमारी

Ranchi : 10 जून को जुमे की नमाज के बाद रांची में हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी(Arrest) के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी(Raid) कर रही है. इस दौरान रांची पुलिस की अलग-अलग टीम ने सोमवार की रात लोअर बाजार,हिंदपीढ़ी,डेली मार्केट और कोतवाली थाना क्षेत्र में एक साथ कई घरों में छापेमारी की है. पुलिस ने उपद्रव की घटना में शामिल 50 से अधिक संदिग्धों को उठाया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें - लालू">https://lagatar.in/lalu-yadav-will-be-able-to-go-to-singapore-for-treatment-the-court-has-given-permission-to-return-the-passport/">लालू

यादव इलाज के लिए जा सकेंगे सिंगापुर, सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट वापस करने की दी मंजूरी
इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-pakistani-president-pervez-musharraf-is-counting-his-last-breaths-in-dubai-pleading-to-allow-pakistan-to-come/">पूर्व

पाकिस्‍तानी राष्‍ट्र‍पति परवेज मुशर्रफ दुबई में गिन रहे अंतिम सांसें, पाकिस्‍तान आने देने की लगा रहे गुहार

देर रात की गई धार्मिक नारेबाजी

हिंसा के बाद राजधानी में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. जनजीवन सामान्य भी हो रहा है. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व हैं जो रांची में अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश में जुटे हैं. राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में सोमवार देर रात धार्मिक नारेबाजी की गई. घरों की लाइट बुझा कर नारेबाजी की जा रही थी. नारेबाजी की वजह से दूसरे समुदाय के लोग दहशत में हैं. इसे भी पढ़ें - रेव">https://lagatar.in/rave-party-drugs-case-shraddha-kapoors-brother-siddhant-kapoor-gets-bail/">रेव

पार्टी ड्रग्स केस : श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को मिली जमानत

वासेपुर गैंग का कनेक्शन आया सामने

रांची पुलिस उपद्रव करने वालों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसके लिए पुलिस ने सोमवार को छापेमारी टीम का गठन किया है. छापेमारी टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रव की घटना में शामिल आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - महंगाई">https://lagatar.in/some-relief-from-inflation-retail-inflation-decreased-from-7-79-percent-to-7-04-percent-in-the-month-of-may/">महंगाई

से थोड़ी राहत, मई महीने में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी से घटकर 7.04 फीसदी रही [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp