Search

BREAKING : रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, धुर्वा से लापता अंश-अंशिका सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार

बरामद होने के बाद अंश-अंशिकी की तस्वीर

Ranchi :  रांची पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. धुर्वा स्थित मौसीबाड़ी खटाल से 2 जनवरी को लापता हुए दो मासूम बच्चे अंश और अंशिका को सकुशल बरामद कर लिया गया है.  दोनों बच्चों की बरामदगी रामगढ़ के चितरपुर से की गई है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

रांची पुलिस ने चार लाख का इनाम किया था घोषित

बता दें कि रांची पुलिस ने 13 दिनों से लापता बच्चों की सूचना देने वाले को चार लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी. इसके अलावा रांची पुलिस ने गंतव्य केयर फाउंडेशन नाम के एनजीओ के साथ मिलकर पोस्टर अभियान की भी शुरुआत की थी. वहीं दूसरी तरफ एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस 5000 से अधिक मोबाइल नंबरों और लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही थी.

2 जनवरी को लापता हो गए थे बच्चे

गौरतलब है कि रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित मौसीबाड़ी खटल से 2 जनवरी की दोपहर दोनों भाई-बहन तीन बजे घर से कुछ सामान लेने के लिए बाहर निकले थे. लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे थे. परिवार और स्थानीय लोगों ने बच्चों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

इसके बाद परिजनों ने धुर्वा थाने में दोनों बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने पर रांची पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की. लेकिन तीन-चार दिन तक अंश-अंशिका का पता नहीं चलने पर परिजन धुर्वा में धरने पर बैठे थे. इसके बाद रविवार को धुर्वा बंद भी किया गया था.   

 

https://lagatar.in/ranchi-ed-officers-accused-of-assault-complaint-filed-at-the-police-station 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp