Ranchi: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेंट्रल स्ट्रीट में रहनेवाली दो सगी बहनें 11 जनवरी से गायब हो गई थी. इस मामले में हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने लगातार संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. इस मामले के जांच के क्रम में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. हिंदपीढ़ी के सेंट्रल स्ट्रीट रोड निवासी 20 वर्षीय रहनुमा परवीन और 18 वर्षीय अमरीना परवीन (दोनों सगी बहनों) के अपहरण को लेकर हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने केस दर्ज किया है. केस दोनों लड़कियों के चाचा की शिकायत पर दर्ज हुआ है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दोनों लड़कियों की तलाश के लिए एसआइटी का गठन किया था. एसआइटी में कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी के अलावा हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, कोतवाली, बीआइटी, पंडरा, पुंदाग, एससी-एसटी, खरसीदाग ओपी और खेलगांव ओपी प्रभारी को शामिल किया है.
इसे भी पढ़ें -15">https://lagatar.in/ugc-net-exam-scheduled-for-january-15-postponed-new-dates-to-be-announced-soon/">15
जनवरी को होने वाली UGC-NET की परीक्षा स्थगित, नयी तारीखों की घोषणा जल्द ओरमांझी में मिला आखिरी लोकेशन
अपहृत युवतियों के चाचा ने पुलिस को बताया था कि दोनों बहनें 11 जनवरी की दोपहर 12.30 बजे अपने घर से कांटाटोली के समीप मंगल टावर स्थित आधार केंद्र जाने के लिए निकली थीं. इसके बाद दोपहर के करीब 1.20 बजे एक भतीजी ने फोन कर अपने पिता से कहा कि ऑटो चालक ने उनसे मोबाइल और पर्स छीन लिया है. जबरन कहीं दूसरी जगह पर ले जा रहा है. इतना बोलने के बाद फोन कट गया. दोबारा फोन करने पर फोन बंद मिला. इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस की जांच में छात्राओं का आखिरी लोकेशन ओरमांझी में मिला था.
इसे भी पढ़ें -पांच">https://lagatar.in/two-biggest-banks-lost-rs-1-05-lakh-crore-in-five-hours/">पांच
घंटे में सबसे बड़े दो बैंक के डूबे 1.05 लाख करोड़ रुपये [wpse_comments_template]
Leave a Comment