: सारंडा के नक्सल प्रभावित दीघा पंचायत में अब भी पुजारी ने पुरानी परंपरा को रखा है जिंदा
ट्रैफिक समस्या के समाधान को लेकर रांची पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Ranchi : ट्रैफिक समस्या के समाधान को लेकर रांची पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के संबंध में इस हेल्पलाइन नंबर 8987790772 और 8987790782 पर कॉल कर सकते हैं. ये दोनों हेल्पलाइन नंबर सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चालू रहेगा. प्रभारी ट्रैफिक एसपी रेशमा रमेशन ने कहा कि भीड़ भाड़ में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए यह कदम उठाए गए हैं. यह दोनों हेल्पलाइन नंबर स्थायी हैं. इस नंबर पर आने वाली शिकायत का अविलंब निवारण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-even-now-the-priest-has-kept-the-old-tradition-alive-in-the-naxal-affected-digha-panchayat-of-saranda/">किरीबुरु
: सारंडा के नक्सल प्रभावित दीघा पंचायत में अब भी पुजारी ने पुरानी परंपरा को रखा है जिंदा
: सारंडा के नक्सल प्रभावित दीघा पंचायत में अब भी पुजारी ने पुरानी परंपरा को रखा है जिंदा
Leave a Comment