Search

रांची : नववर्ष पर मणी टोला काली मंदिर में होगी पूजा-अर्चना

  • 11 हजार भक्तों के बीच भोग प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था

Ranchi : नववर्ष के अवसर पर हीनू स्थित मणीटोला काली मंदिर में पूजा-अर्चना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एक जनवरी को श्रद्धालु सुबह से ही मां काली के दर्शन कर सकेंगे.

 

नववर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे. इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. पूजा-अर्चना की शुरुआत सुबह 7 बजे होगी और श्रद्धालु दोपहर 3 बजे तक मां काली के दर्शन कर सकेंगे.

 

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं. दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सैकड़ों स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है.


मां के चरणों में अर्पित होंगी 56 प्रकार की मिठाइयां

मंदिर परिसर की व्यापक साफ-सफाई कराई गई है, वहीं मंदिर को आकर्षक फूलों से श्रंगार किया गया है. रंग-बिरंगी झालरों से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है.

 

श्रद्धालुओं को दिव्य और पवित्र वातावरण का अनुभव हो, इसके लिए गर्भगृह और पूजा स्थल को विशेष रूप से सजाया गया है. एक जनवरी को मां काली की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी.

 

इस दौरान आरती के साथ मां के चरणों में 56 प्रकार की मिठाइयां अर्पित की जाएंगी. पूजा के उपरांत करीब 11 हजार श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp