Search

रांची नगर निगम का लेखाजोखा: सुविधा, सख्ती के साथ भविष्य की तैयारी भी

Ranchi : रांची नगर निगम के लिए साल 2025 बदलाव और कामकाज का साल रहा. इस पूरे साल नगर निगम ने सिर्फ योजनाएं ही नहीं बनाईं, बल्कि उन्हें जमीन पर उतारकर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाया. साफ-सफाई, सड़क, पानी, रोशनी, आवास, स्वास्थ्य और डिजिटल सेवाओं पर खास ध्यान दिया गया.


नगर निगम का साफ संदेश रहा —

नागरिकों की सुविधा सबसे पहले, लेकिन नियमों से कोई समझौता नहीं.

कर्मचारियों का समय पर भुगतान, सेवाएं रहीं सुचारु

नगर निगम ने अपने कर्मचारियों का वेतन, मानदेय और सेवानिवृत्ति लाभ समय पर दिया. सातवें वेतनमान का पूरा बकाया भी चुकाया गया.

इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा और आम लोगों को मिलने वाली सेवाएं बिना रुके चलती रहीं.

 

सड़क, नाली और बाजार—शहर की रीढ़ हुई मजबूत

मोरहाबादी में नया वेंडिंग जोन बना, जिससे 200 से ज्यादा फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित जगह मिली.

17 किलोमीटर से ज्यादा नई सड़कें बनीं.

साइकिल ट्रैक से लोगों को पर्यावरण के अनुकूल सफर का विकल्प मिला.

तालाबों का सौंदर्यीकरण और आधुनिक बायो टॉयलेट बने.

शहर में बेहतर रोशनी, ज्यादा सुरक्षा

पूरे शहर में बिजली के खंभों का सर्वे हुआ.

 पुरानी लाइटों की जगह LED और सोलर लाइटें लगाई गईं.

1,358 नई लाइटें लगने से रात में सड़कें ज्यादा सुरक्षित और रोशन हुईं, खासकर महिलाओं के लिए.


स्वच्छता और स्वास्थ्य पर जोर

रांची को फिर से ODF (खुले में शौच मुक्त) घोषित किया गया.

मोरहाबादी और नागाबाबा खटाल में आधुनिक शौचालय बने.

2,300 आवारा कुत्तों की नसबंदी और 5,600 का टीकाकरण हुआ.

37 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वीकृत हुए और हजारों लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई.


गरीबों को पक्का घर

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस्लाम नगर और लाइट हाउस परियोजना पूरी हुई. बनहौरा योजना में सभी घरों का आवंटन हो गया. इससे हजारों परिवारों को सुरक्षित छत मिली.


टैक्स में सहूलियत, बकायेदारों पर सख्ती

PaymentMitra ऐप से टैक्स और यूजर चार्ज का भुगतान आसान हुआ.

‘मिशन 100 करोड़’ के तहत करीब 80 करोड़ रुपये की वसूली की गई.

बड़े बकायेदारों पर बिना किसी ढील के कार्रवाई की गई.


हरित रांची की ओर कदम

11,500 से ज्यादा पौधे लगाए गए और 24 जगहों पर ग्रीन पैच विकसित किए गए, जिससे शहर और हरा-भरा हुआ.


कचरा प्रबंधन में तकनीक

RFID सिस्टम से कचरा उठाव मजबूत हुआ. 350 वाहनों में 50 ई-वाहन जोड़े गए. शहर के पांच इलाकों में ईको टॉयलेट का काम शुरू हुआ.


गर्मी में भी मिला पानी

नई बोरिंग, जल कनेक्शन और बेहतर प्रबंधन से गर्मी के मौसम में भी लोगों को पानी की दिक्कत नहीं हुई.

 

अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग पर कार्रवाई

बाजार और सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया. अवैध होर्डिंग और पोस्टर लगाने वालों पर सख्त कदम उठाए गए.


तकनीक से तेज सेवाएं

Smart Ranchi Connect Center के जरिए 50,000 से ज्यादा शिकायतों का समाधान हुआ.
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अब ई-मेल से घर बैठे मिलने लगे.


भविष्य की तैयारी

नगर निगम की जमीनों का रिकॉर्ड डिजिटल किया गया. टाउन प्लानिंग के तहत करीब 1,000 भवन नक्शे पास किए गए.

स्मार्ट रांची के लिए डेटा पॉलिसी और कॉमन डक्टिंग पॉलिसी पर भी काम शुरू हुआ.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp