Ramgarh : रामगढ़ जिले के बरकाकाना के वरिष्ठ कांगेस नेता सह समाजसेवी शंभूनाथ सिंह (70 वर्ष) का निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा था, जहां बुधवार की अहले सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से परिजनों, शुभचिंतकों व स्थानीय लोगों में शोक व्याप्त है.
कांगेस नेता शंभूनाथ सिंह के निधन की खबर पाकर रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित अन्य लोगों ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी तट पर किया गया. इससे पूर्व विधायक ममता देवी ने उनके पार्थिव शरीर पर कांग्रेस का झंडा ओढ़ाकर उन्हें सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी. मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, हरेश राय, दिलिप कुमार सिंह, राजकुमार प्रसाद, संजय यादव, मुकेश यादव, पंकज राही, बबलू मुंडा, जीतेंद्र पटेल, कयुम अंसारी, बीर सिंह, अरुण साव, उतम सिंह, नागेंद्र शर्मा, जप्पू, देवशरण साव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment