Search

रांची : शराब दुकान के सफल संचालन के लिए रांची समेत 8 जिलों में वरीय प्रभारी नियुक्त

Ranchi : शराब दुकान के सफल संचालन के लिए रांची समेत आठ जिलों में वरीय प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के द्वारा इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि सहायक आयुक्त उत्पाद (मुख्यालय) रांची अखौरी धनंजय कुमार सिन्हा को गुमला, खूंटी,सिमडेगा,रामगढ़, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह जिला का वरीय प्रभारी नामित किया जाता है. समय-समय पर इनके अपेक्षित सहयोग के लिए अवर सचिव शिव पूजन प्रसाद को नामित किया जाता है. इसे भी पढ़ें -हिंदू">https://lagatar.in/hinduism-is-older-than-islam-first-all-muslims-were-hindus-ghulam-nabi-azad/">हिंदू

धर्म इस्लाम से भी पुराना है, सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे : गुलाम नबी आजाद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp