Search

रांची : प्रो. अरुण अमित तिग्गा को मिला बेस्ट पीएचडी अवार्ड

Ranchi : जेएन कॉलेज, धुर्वा के कुंड़ुख़ विभाग के प्रोफेसर अरुण अमित तिग्गा को बेस्ट पीएचडी अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान कुड़ुख़ लिटरेरी सोसायटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली की ओर से ओडिशा के झारसुगुड़ा में आयोजित 18वें राष्ट्रीय कुड़ुख़ सम्मेलन में प्रदान किया गया.

 

Uploaded Image

झारखंड से 56 विद्यार्थी लिए थे  भाग

 

राष्ट्रीय कुडुख सम्मेलन में झारखंड से 56 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में झारखंड चैप्टर चीफ एवं केसीबी. कॉलेज, बेड़ो के प्रो.धीरज उरांव, रांची विश्वविद्यालय कुंड़ुख़ विभागाध्यक्ष डॉ.बन्दे खलखो, डॉ.अरुण अमित तिग्गा (जे.एन.कॉलेज, धुर्वा), प्रो.विकास उरांव (डोरंडा कॉलेज), प्रो.ब्लासियुस पन्ना (बी.एस. कॉलेज, लोहरदगा), प्रो.प्रेमचंद उरांव (के.वी.कॉलेज, गुमला),प्रो.सुषमा कुजूर (मांडर कॉलेज) सहित कई शिक्षाविद और शोधार्थी उपस्थित थे.

 

कुंड़ुख़ भाषा, संस्कृति और साहित्य को लेकर अनेक शोध प्रस्तुत किए गए.प्रो.तिग्गा को मिला यह पुरस्कार झारखंड के शैक्षणिक जगत और कुड़ुख़ भाषा साहित्य के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.रांची विश्वविद्यालय के शोधार्थियों में सुखराम उरांव, कृष्णा उरांव, जगदीश उरांव, लक्ष्मण उरांव, गणेश उरांव, लखन उरांव, अमर उरांव और प्रियंका उरांव समेत अनेक छात्र-छात्राएं भी सम्मेलन में शामिल हुए.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp