Search

रांची: अवैध ईपीएफ कटौती का विरोध, रिम्स अराजपत्रित कर्मचारी करेंगे तालाबंदी

Ranchi: आक्रोशित रिम्स अराजपत्रित कर्मचारी आंदोलन के लिए कमर कस चुके हैं. अवैध ईपीएफ कटौती, 10 सालों से दैनिक वेतनमान और अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को समायोजित करने की मांग को लेकर रिम्स अराजपत्रित कर्मचारी संघ आंदोलनरत हैं. करीब 200 कर्मी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. गुरुवार को आंदोलन की तीसरी कड़ी में कर्मचारीयों ने कलमबंद हड़ताल किया. इसके बाद भी रिम्स प्रबंधन के द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. आक्रोशित कर्मचारियों ने बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की. सभी कर्मचारी 25 जून को प्रशासनिक भवन (निदेशक कार्यालय) में तालाबंदी करेंगे.  27 जून को सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक 3 घंटे के लिए ओपीडी सेवा को भी ठप रखने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-government-has-been-closed-since-2018-for-the-operation-of-old-age-homesfund/">जमशेदपुर

: ओल्ड एज होम के संचालन के लिए 2018 से बंद है सरकारी फंड मिलना

निदेशक और अधिकारियों के बीच वार्ता रही बेनतीजा

अराजपत्रित कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कहा कि निदेशक सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता हुई और हर बार वार्ता विफल रही. नर्सेस, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ओटी असिस्टेंट,  ड्रेसर,  सभी दैनिक मजदूर औऱ अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों ने अपना समर्थन दिया है. ऐसे में सुनिश्चित आन्दोलनात्मक कार्रवाई के अगले चरण में रिम्स प्रशासनिक भवन में तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया है. इसे भी पढ़ें- पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-sdo-banned-the-organization-of-manjhi/">पाकुड़

: मोड़े मांझी के आयोजन पर एसडीओ ने लगाई रोक

तीन घंटे के लिए ओपीडी ठप रखने का निर्णय

रिम्स अराजपत्रित कर्मचारी संघ की अध्यक्ष आईवी रानी खलखो ने कहा कि कलमबंद हड़ताल के बाद भी रिम्स प्रबंधन ने हमारी सुध नहीं ली. हम सभी कर्मचारियों के ऊपर प्रबंधन का कोई सकारात्मक रुख नहीं दिख रहा है. हमारी मजबूरी है कि हमें आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/rugda-six-hundred-rupees-a-kg-in-the-market-of-dhanbad/">धनबाद

के बाजार में ‘रुगड़ा’ छह सौ रुपए किलो
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp